Posts

सद्भक्ति

पूर्ण परमात्मा की शक्ति हमारे शास्त्रों में लिखा है कि पूर्ण परमात्मा हमारे पाप कर्म को भी काट सकता हैं । सतं रामपाल जी महाराज ने शास्त्रों से प्रमाणित करके बताया कि यदि हम शास्त्रों की अनुकूल भक्ति साधना करते हैं तो पूर्ण परमात्मा हमारे भयंकर से भयंकर रोग को भी नष्ट कर देता हैं और इसका प्रमाण हमें तब मिला जब संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ग्रहण करके लाखों अनुयायियों ने अपने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी छुटकारा पाया ।  अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ,संत रामपाल जी महाराज के द्वारा कौन सी भक्ति साधना बताई जा रही है य,कि जिस भक्ति साधना को करने से उनके अनुयायियों को सभी प्रकार के लाभ हो रहे हैं तो साधना चैनल पर 7:30 से 8:30 तक सत्संग जरूर सुने

दहेज प्रथा एक अभिशाप

Image
         दहेज प्रथा एक अभिशाप  दहेज प्रथा  एक कुप्रथा है इसे हम सबको मिलकर खत्म करना होगा।  दहेज प्रथा को खत्म करने का बेड़ा संत रामपाल जी महाराज के द्वारा उठाया गया है संत रामपाल जी महाराज के द्वारा हजारों ऐसे विवाह करवाएं गए जिसमें ₹1 भी दहेज नहीं लिया जाता

दहेज रहित विवाह

Image
               दहेज एक अभिशाप       दहेज एक कुप्रथा है इसने इस तरीके से हमारे समाज पर अपनी जडे जमा रखी  है कि हर बेटी पिता  को बेटी के जन्म पर ही उसके विवाह की चिंता होना शुरू हो जाती है,उसे इसी बात की चिंता रहती है कि उस वक्त किस प्रकार उसके विवाह में उसके ससुराल पक्ष को दहेज किस प्रकार दे पाएगा ,जिसके लिए वह अपनी आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं करता और दहेज के लिए पैसे इकट्ठा करना शुरू कर देता है और इस प्रकार बेटियां एक पिता पर बोझ बन जाती है जिसकी वजह से कई लोग तो बेटियों को जन्म देने से ही डरते हैं !😢 और अगर जन्म हो भी जाता है ,तो कई व्यक्ति बेटियों को  पैदा होने के बाद मार देते है, और अगर फिर भी कमी रह जाती हैं तो कई बेटियों को विवाह के बाद मार दिया जाता है कि उसके पिता उसके विवाह में उसको दहेज नहीं  दिया । उसे इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाती है।  जिस प्रकार सती प्रथा एक ऐसी प्रथा थी जिस को खत्म करना बहुत जरूरी हो गया था उसी प्रकार दहेज प्रथा ऐसी  कुप्...